चंद्रकांत/बक्सर: वरिष्ठ आईपीएस तथा गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव का आगमन बक्सर में हुआ. बक्सर जिले में प्रवेश के साथ ही उनके विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया. जिसके बाद वह जिला अतिथि गरीब में पहुंचे, जहां उन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों से मुलाकात की. 

‘कई बार बक्सर आता रहा हूं’

पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि यहां आकर बहुत प्रसन्नता हो रही है. बक्सर पहले भी आता रहा हूं. वर्ष 2016 के अंत में बक्सर के पुरातात्विक क्षेत्र के भ्रमण के लिए आया था. तब से लेकर आज तक लगातार कई बार बक्सर आता रहा हूं. बक्सर से इस प्रकार का लगाव बढ़ता गया कि जब लेट्स इंस्पायर बिहार के “युवा संवाद” कार्यक्रम का आरंभ हुआ, तो 10 अक्टूबर 2022 को बक्सर से ही इसकी शुरुआत हुई.

‘लोगों को न करना पड़े पलायन’

वरिष्ठ आईपीएस ने बताया कि आज बिहार के सभी जिलों में यह अभियान चल रहा है. जिसमें लाखों लोग इस अभियान के साथ जुड़े हुए हैं. वह अपना योगदान दे रहे हैं, ताकि वर्ष 2047 एक विकसित बिहार का निर्माण किया जा सके, जिसमें शिक्षा के लिए, रोजगार के लिए और स्वास्थ्य के लिए किसी को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़े. बिहार में उद्यमिता की एक ऐसी व्यापक क्रांति आ सके, जिससे लोगों को पलायन न करना पड़े. वहीं, उन्होंने कहा कि हर जिले में ऐसे स्टार्टअप की स्थापना करने का उद्देश्य है, जिसमें कम से कम 100 लोगों को रोजगार मिले. पूरे बिहार में लगभग 22 जिलों में ऐसा हो सका है. उम्मीद है कि बक्सर में भी जल्दी ऐसा होगा. 

‘अच्छे लोगों के राजनीति में आने की आवश्यकता’

यह पूछे जाने पर कि अक्सर ऐसा देखा जाता है कि इस तरह के कार्यक्रमों से जुड़कर लोग राजनीति में आने का प्रयास करते हैं. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से राजनीति में अच्छे लोगों को आना चाहिए. उन्होंने अपने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह यहां ‘युवा संवाद’ करेंगे. वहीं, उन्होंने लोगों से यह आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान से जुड़े और बिहार को विकसित बनाने में अपना योगदान दें.

ये भी पढ़ें- ‘बिहार में इन दिनों चल रहा टिक एंड टेक’, तेजस्वी का बिहार सरकार पर बड़ा हमला, कहा- ना CS की चल रही और ना ही DGP की, राज्य में सिर्फ….