शासकीय गोपनीयता कानून के तहत एक मामले के सिलसिले में एक स्वतंत्र पत्रकार को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से रक्षा संबंधी गोपनीय दस्तावेज बरामद किए गए हैं. आरोपी पत्रकार को चीनी खुफिया एजेंसी को संवेदनशील जानकारी देने के लिए ऑफिशियल सीक्रेट एक्‍ट के तहत गिरफ्तार किया गया है.

 दिल्ली पुलिस के मुताबिक पीतमपुरा निवासी राजीव शर्मा को दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक इस मामले की जांच जारी है और आगे चलकर विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी. दिल्‍ली पुलिस के मुताबिक फ्रीलांस पत्रकार राजीव शर्मा को चीनी खुफिया एजेंसी को संवेदनशील जानकारी देने के लिए ऑफिशियल सीक्रेट एक्‍ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. एक चीनी महिला और उसके नेपाली सहयोगी को भी शेल कंपनियों के माध्यम से उसे बड़ी मात्रा में पैसे देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने बताया कि राजीव को 14 सितंबर को गिरफ्तार किया गया और अगले दिन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया. उसे 6 दिन के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया है. उसकी जमानत याचिका पटियाला हाउस अदालत में 22 सितंबर के लिए सूचीबद्ध है.