रायपुर. प्रसिद्ध फिल्म समीक्षक और वरिष्ठ पत्रकार जय प्रकाश चौकसे का निधन हो गया है. उन्होंने 83 वर्ष की उम्र में इंदौर में अंतिम सांस ली. पिछले हफ्ते उन्होंने अपने लोकप्रिय कॉलम ‘पर्दे के पीछे कॉलम’ की आखिरी किस्त लिखी थी. वह पिछले कुछ समय से बहुत बीमार चल रहे थे. इंदौर के सयाजी मुक्तिधाम में 4 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा.

सोशल मीडिया पर लोग लगातार जय प्रकाश चौकसे को श्रद्धांजलि दे रहे है. बुधवार सुबह करीब 8.15 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट कर श्रद्धांजलि अर्पित किया है. उन्होंने ईश्वर से शोकाकुल परिजनों व उनके पाठकों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की. CMO छत्तीसगढ़ के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया है.

इसे भी पढ़ें – BIG BREAKING: नहीं रहे जाने माने फिल्म समीक्षक जय प्रकाश चौकसे, 83 वर्ष की उम्र में निधन, इंदौर में होगा अंतिम संस्कार …

जय प्रकाश चौकसे के पिछले लेख का शीर्षक इस प्रकार था. प्रिय पाठकों… यह विदाई है, अलविदा नहीं, विचार की शक्ति चमकने पर मैं फिर मिल सकता हूं, लेकिन संभावनाएं शून्य हैं. चौकसे के निधन से उनके प्रशंसकों को गहरा दुख है. सोशल मीडिया पर जय प्रकाश चौकसे को श्रद्धांजलि दी जा रही है. बुधवार सुबह करीब 8.15 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.

इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना : नवदंपत्ति को आशीर्वाद देते हुए मंत्री ने कसा पूर्व सरकार पर तंज, कहा- 15 साल में 15 हजार ही दे पाए, हमने सालभर में दोगुनी की राशि … 

बता दें कि आज शाम 4 बजे जय प्रकाश चौकसे का अंतिम संस्कार इंदौर के सयाजी मुक्तिधाम में किया जाएगा. जय प्रकाश के छोटे बेटे आदित्य मुंबई में रहते हैं. फिलहाल उनका इंतजार किया जा रहा है. जय प्रकाश के कपूर खानदान और सलीम खान के परिवार से बहुत करीबी संबंध थे.