रायपुर। देशबंधु समाचार समूह के प्रधान संपादक व वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन का निधन हो गया है. बीते दिनों ब्रेन हैमरेज होने के कारण उन्हें नोएडा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज उन्होंने 74 वर्ष की उम्र में रात 8 बजे अंतिम सांस ली. उनके निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने श्रद्धांजलि अर्पित की है और उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ करने के निर्देश प्रशासन को दिए है. ललित सुरजन के निधन के बाद पत्रकारिता जगत में भी शोक की लहर है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि प्रगतिशील विचारक, लेखक, कवि और पत्रकार ललित सुरजन के निधन की सूचना ने स्तब्ध कर दिया है. आज छत्तीसगढ़ ने अपना एक सपूत खो दिया. सांप्रदायिकता और कूपमंडूकता के ख़िलाफ़ देशबंधु के माध्यम से जो लौ मायाराम सुरजन ने जलाई थी, उसे ललित भैया ने बखूबी आगे बढ़ाया. उनके नेतृत्व में देशबंधु ने दर्जनों ऐसे पत्रकार दिए हैं, जिन पर छत्तीसगढ़ और मप्र दोनों को गर्व हो सकता है.

बता दें कि ललित सुरजन देशबंधु पत्र समूह के प्रधान संपादक थे. वे 1961 से एक पत्रकार के रूप में कार्यरत रहे. एक जाने माने कवि व लेखक भी थे. ललित सुरजन स्वयं को एक सामाजिक कार्यकर्ता मानते रहे और साहित्य, शिक्षा, पर्यावरण, सांप्रदायिक सदभाव व विश्व शांति से सम्बंधित विविध कार्यों में उनकी गहरी संलग्नता है.