जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में पत्रकारिता जगत की सबसे प्रतिष्ठित और सम्मानित अरुणोदय  पुरस्कार के लिए इस वर्ष न्यूज़ 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम के सीनियर रिपोर्टर कुमार इंदर को पुरस्कृत किया गया। जबलपुर में आयोजित एक भव्य और गरिमामय समारोह में जबलपुर के जनप्रतिनिधियों सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा शिक्षाविदों ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार और न्यूज़ 24 के संवाददाता कुमार इंदर को सम्मानित करते हुए उनकी सेवाओं की सराहना की। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जबलपुर के सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, कलेक्टर दीपक सक्सेना, आईजी अनिल कुशवाहा के अलावा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश वर्मा, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके मिश्रा मंचासीन रहे। 

समारोह में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य जनों के अलावा बड़ी तादाद में शहर के पत्रकार मौजूद रहे। इस मौके पर उपस्थित जनों ने शहर की पत्रकारिता में अलग पहचान रखने वाले न्यूज़ 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम  के संवाददाता कुमार इंदर के द्वारा किए गए कार्यों को याद करते हुए उन्हें इस वर्ष अरुणोदय पुरस्कार 2025 से नवाज़ा गया। आपको बता दे की जबलपुर का यह प्रतिष्ठित पत्रकारिता पुरस्कार जबलपुर के प्रतिष्ठित संध्या  दैनिक अखबार यश भारत के डायरेक्टर आशीष शुक्ला  द्वारा हर साल आयोजित किया जाता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H