रांची। झारखंड की राजधानी रांची में एक वरिष्ठ पत्रकार ने खुदकुशी कर ली है. पीटीआई के ब्यूरो चीफ पीवी रामानुजम ने अपने आवास पर आत्महत्या की है. अभी खुदकुशी की वजह का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पत्रकार का दफ्तर उनके आवास में ही है और वहीं उनकी लाश मिली है. अपने आवास में बने दफ्तर में ही रामानुजम ने फांसी लगाकर जान दी है.
पीवी रामानुजम के निधन पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुःख जताया है. सोरेन ट्वीट कर लिखा कि पीटीआई ब्यूरो चीफ पीवी रामानुजम जी के असामयिक निधन की खबर सुन मन स्तब्ध है. पीवी रामानुजम का यों चले जाना पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. उनकी पत्रकारिता से कई लोगों को मार्गदर्शन मिला. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान कर परिजनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे.
पीटीआई ब्यूरो चीफ पीवी रामानुजम जी के असामयिक निधन की खबर सुन मन स्तब्ध है। पीवी रामानुजम का यों चले जाना पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उनकी पत्रकारिता से कई लोगों को मार्गदर्शन मिला।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान कर परिजनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 13, 2020