
आगरा. 6 साल के छात्र से थूक चटवाने के मामले में सख्त कार्रवाई की गई है. स्कूल प्रबंधन ने आरोपी छात्र को निलंबित कर दिया है. वहीं स्कूल बस में तैनात आया को भी हटा दिया गया है. घटना को लेकर एसीपी लोहामंडी ने स्कूल प्रधानाध्यापक और टीचर्स को सख्त चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो.
पीड़ित छात्र के परिजन कार्रवाई से संतुष्ट हैं. अब बच्चे की काउंसलिंग कराई जाएगी. एसीपी लोहामंडी कार्यालय में परिजनों और स्कूल प्रबंधन को बुलाकर इस मामले में चर्चा की गई थी. संस्था के प्रमुख दीपक सरीन ने इस मामले को उजागर किया था. जांच में सामने आया कि रैगिंग के चलते सीनियर क्लास के छात्र ने पीड़ित को परेशान किया और थूक चटवाने की घटना को अंजाम दिया.
इसे भी पढ़ें : जूते उठवाना, थूक चटवाना फिर यातना देना… DPS दयालबाग में बच्चों की रैगिंग करने का आरोप, स्कूल जाने के नाम से कांप रहा बच्चा, 104 डिग्री चढ़ा बुखार
डर से बच्चे को हुआ बुखार
यह मामला आगरा के नामी डीपीएस स्कूल से जुड़ा है. जिससे स्कूल प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं. मामला बीते 6 मार्च का है. जहां DPS दयालबाग में बच्चों की रैगिंग का मामला सामने आया था. स्कूल पर बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर आरोप लगे थे. मासूम बच्चे के साथ रैगिंग के नाम पर प्रताड़ना का आरोप लगाया गया था. जहां बच्चों से ‘जूते उठवाना, थूक चटवाना का काम कराए जाने की बात कही गई थी. इतना ही नहीं उन्हें जान से मारने की धमकी देने की भी बात सामने आई थी. इससे पीड़ित छात्र इतना डर गया था कि उसे बुखार आ गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें