Bihar Crime: बिहार के गयाजी जिले में मंगलवार (23 सितंबर, 2025) की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब कोंच थाना क्षेत्र के रैना गुमटी के पास एक महिला और एक पुरुष का शव बरामद हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर भारी संख्या में लोग जुट गए।
मृतकों की पहचान गुरुआ थाना क्षेत्र के डीहा गांव निवासी 23 वर्षीय चंदन चौधरी और 30 वर्षीय पूजा देवी के रूप में हुई है। मृतक पूजा देवी विवाहित थी और उसके चार बच्चे (दो बेटे और दो बेटियां) हैं। वहीं, चंदन चौधरी की भी शादी हो चुकी थी और उसका एक बेटा है। दोनों हाल ही में दिल्ली से अपने गांव लौटे थे।
मौके से बरामद हुआ जहरीला पदार्थ
सूचना पाकर कोंच थानाध्यक्ष शैलेश कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से चंदन का आधार कार्ड, मोबाइल फोन और संदिग्ध जहरीला पदार्थ बरामद किया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। यह हत्या भी हो सकती है और आत्महत्या की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। पुलिस दोनों एंगल से जांच में जुटी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
दोनों के बीच लव एंगल की भी चर्चा
इस घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। स्थानीय लोग मान रहे हैं कि चंदन और पूजा के बीच अफेयर हो सकता है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि या तो किसी ने उनकी हत्या कर दी या फिर दोनों ने खुद ही अपनी जान दे दी। हालांकि पुलिस का कहना है कि वास्तविकता जांच के बाद ही सामने आएगी।
दो शवों के मिलने की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई है और लोग घटनाक्रम के पीछे की सच्चाई जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- सड़क किनारे खड़ी पुलिस गश्ती वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, एक होमगार्ड की मौत, चालक घायल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें