नॉर्थ दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में डबल मर्डर का मामला सामने आया है। यहां 22 साल की युवती और उसकी सहेली की 6 महीने की बेटी की घर में खून से सनी लाश मिली हैं। दोनों की घर में ही हत्या करने के इस मामले ने यहां के लोगों को सन्‍न कर दिया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिस युवती की हत्या हुई है, उसका दोस्‍त फरार बताया जा रहा है। युवती के दोस्त पर ही हत्या का शक जताया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दिल दहलाने वाला हादसा: रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से टकराई बच्चों से भरी स्कूल वैन, दो बच्चों की दर्दनाक मौत, कई की हालत गंभीर

निखिल पर हत्या का शक

पुलिस ने बताया कि मृतक युवती का नाम सोनल है और उसकी उम्र 22 साल है और 6 महीने की बच्ची का नाम यशिका है. सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोनल के बॉयफ्रेंड पर हत्या का शक है. यशिका सोनल की दोस्त की बेटी है. सोनल अपने बॉयफ्रेंड निखिल के साथ लिव इन में रहती थी. अपने बॉयफ्रेंड से झगड़ा होने के बाद सोनल वहां से भाग आई थी और मजनू का टीला में रहने वाली अपनी दोस्त रश्मि के घर आ गई थी.

सांसद Kangana Ranaut को नहीं आ रहा है राजनीति में मजा, कहा- ये मेरा बैकग्राउंड नहीं, मैंने कभी लोगों की सेवा करने का नहीं सोचा …

मासूम को भी नहीं छोड़ा

जब रश्मि घर पर नहीं थी उस वक्त निखिल आ गया और उसने फिर से सोनल से झगड़ा करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ गई कि निखिल ने सोनल पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान उसने 6 महीने की बच्ची को भी नहीं छोड़ा और उसे भी चाकू गोदकर मार डाला. पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी गई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m