संजीव कुमार तरून/समस्तीपुर: जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में पुलिस कैंप कर रही है. वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी जारी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के करीमनगर इलाके में दो पक्षों के बीच देर रात जमकर मारपीट और गोलीबारी की घटना घटी है. जिसमें 3 लोगों को अंधाधुंध फायरिंग में गोली लगी, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है. मृतक की पहचान करीमनगर पंचायत के उप सरपंच तपेश्वर सिंह के पुत्र नवीन कुमार सिंह और अजय सिंह के पुत्र गौरव कुमार के रूप में की गई है.
दो की मौत
घटना के संबंध मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि सौरभ कुमार और गौरव कुमार शराब कारोबारी थे, जिसकी सूचना कभी-कभी थाने को मृतक के द्वारा दिया जाता था, जिससे गुस्साएं शराब माफियाओं ने देर रात मृतक के पुत्र को घेर लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे. शोर मचाने पर मृतक भी वहां पहुंचा और दोनों के बीच जमकर मारपीट होने लगी और कई राउंड फायरिंग भी की गई, जिसमें 3 लोगों को मौके पर गोली लगी, जिसमें घटनास्थल पर ही नवीन कुमार सिंह की मौत हो गई. जख्मी सौरभ कुमार और गौरव दोनों भाई को इलाज के लिए पटना ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान गौरव कुमार की भी मौत हो गई, जिसके बाद इलाके में माहौल तन पूर्ण बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बेगूसराय में तेजस्वी यादव पर विजय सिन्हा का तंज, बोले- ‘लालू को 15 साल मौका मिला, कोई वादा नहीं निभा पाए’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें