विकास कुमार, सहरसा। जिले में बनगांव थाना क्षेत्र के चैनपुर स्थित शशिकला मध्य विद्यालय के कैंपस में एक 12 वर्षीय 8वीं के छात्र का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना मिलते ही आस-पास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई, जिसके बाद आक्रोशित लोग स्कूल का घेराव करते हुए स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे. मृतक छात्र की पहचान बिट्टू कुमार के रूप में की गई है, जो शशिकला मध्य विद्यालय में ही 8 वीं की कक्षा में पढ़ता था.

कल से लापता था मृतक छात्र

बता दें कि मृतक छात्र बीते कल से ही लापता था. इस बीच परिजन उसकी काफी खोजबीन कर रहे थे. मगर उसका कुछ पता नहीं चल सका. मृतक छात्र के पिता का कहना है कि, उनका लड़का कल स्कूल गया था, लेकिन शाम तक जब वापस घर नही लौटा तो खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कुछ भी पता नही चल सका. आज सुबह जब स्कूल खुला तो स्कूल के बगल वाली गली में छात्र का शव पड़ा हुआ था. उन्होंने बताया कि, उनके बेटे के हाथ पर जलने का निशान पाया गया है.

स्कूल के बगल वाली गली में मिला शव

वहीं, मामले को लेकर स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि, छात्र कल स्कूल आया था. लेकिन स्कूल बंद होने के बाद सभी छात्र और शिक्षक निकल गए थे. आज सुबह स्कूल पहुंचने पर लोगों की भीड़ जुटी थी और छात्र का शव स्कूल के बगल वाली गली में पड़ा हुआ मिला.

करंट लगने से मौत की आशंका

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा कि, छात्र के शव मिलने की सूचना पर मौके पर पुलिस और FSL की टीम पहुंची हुई है. मृतक छात्र के हाथ में जलने का निशान पाया गया है. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि करंट लगने से छात्र की मौत हुई है. फिलहाल मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, पुलिस सभी बिंदुओ पर बारीकी से तफ्तीश कर रही है.

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु में मजदूरी करने गए बिहार के युवक की हत्या, शव को पेड़ पर लटकाया, 10 दिनों से गायब था मृतक, परिजनों में कोहराम