Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले से एक ही दिन में 3-3 किशोरियां लापता हो गईं. पहली घटना गायघाट इलाके की है, जहां सब्जी खरीदने गई लड़की का अपहरण कर लिया गया. दूसरा मामला मुशहरी थाना क्षेत्र से आया, जहां कोचिंग के लिए निकली छात्रा के अपहरण का मामला दर्ज कराया गया. वहीं, तीसरी घटना पारू एरिया की है, जहां गांव के ही 3 लड़कों पर लड़की के किडनैप करने का आरोप लगा है.

लड़की का अपहरण

गायघाट थाना क्षेत्र के एक गांव से भूसरा हाट में सब्जी खरीदने गई किशोरी का अपहरण कर लिए जाने का मामला सामने आया है. अपहृता के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में गरहां थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव के पप्पू कुमार समेत 5 लोगों को नामजद किया गया है. लड़की के पिता का कहना है कि उनकी 17 वर्षीया पुत्री शनिवार की शाम भूसरा हाट से सब्जी खरीदने गई थी, किंतु वापस नहीं लौटी. उन्हें आशंका है कि शादी कि नीयत से उसका अपहरण कर लिया गया है.

छात्रा हुई अगवा

वहीं, दूसरा मामला मुशहरी थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां कोचिंग पढ़ने निकली 15 वर्षीया किशोरी का अपहरण कर लिया गया. किशोरी के पिता ने अपहरण का आरोप लगाते हुए 4 लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी कराई है. प्राथमिकी में उन्होंने बताया है कि किशोरी 7 फरवरी को घर से कोचिंग के लिए निकली थी. लौटकर नहीं आने के बाद जानकारी मिली कि उनकी बेटी का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है. मामले में मनीष कुमार, विजय भगत, पूजा कुमारी और नूतन कुमारी को नामजद किया गया है. 

पुत्री का अपहरण

अपहरण का तीसरा मामला पारू थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां 17 वर्षीया किशोरी का अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में किशोरी के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें 2 अज्ञात के अलावा गांव के ही एक युवक को नामजद किया गया है. पारू पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दर्ज प्राथमिकी में किशोरी के पिता ने बताया है कि बीते 5 जनवरी की रात उनकी पुत्री घर के सदस्यों को खाना खिलाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई. जब उसकी मां कमरे में सोने गई, तो देखा कि उनकी बेटी बिछावन पर नहीं है. सगे-संबंधियों के यहां खोजबीन की, मगर कोई अता-पता नहीं चल सका. इस बीच जानकारी मिली कि गांव के ही एक युवक ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार की पॉलिटिक्स में शिवदीप लांडे लेंगे एंट्री! सोशल मीडिया पर लिखा- एक कदम माटी के कर्ज की ओर