अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां चित्रकूट के हनुमान धारा रोड स्थित एक आश्रम में साधु की सड़ी-गली हालत में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। साधु लालदास महाराज की आश्रम के अंदर मौत हो गई थी।आश्रम के अगल बगल रहने वाले लोगों को जब तेज बदबू आई तब उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। 

गर्लफ्रेंड के सीने पर ब्लेड से हमला: लहूलुहान हालत में पहुंची थाने, वजह जान चौंक जाएंगे आप 

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आश्रम के गेट की कुंडी जो अंदर से बंद थी,किसी प्रकार खोली गई। अंदर जाने पर नजारा और भी भयावह था। क्योंकि शव में कीड़े पड़ चुके थे। शव से भयानक दुर्गंध आ रही थी। चित्रकूट पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखवाया गया है। 

MP में बड़ा हादसा: श्योपुर में नाव पलटने से 7 लोगों की मौत, 4 को बचाया गया

मिली जानकारी के अनुसार मृतक साधु लालदास महाराज आश्रम में अकेले रहते थे। पुलिस आशंका जाहिर कर रही है कि उनकी तीन चार दिनों पहले मौत हुई है। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह सामने आ पाएगी।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H