रांची में ट्रिपल मर्डर का एक सनसनीखेज मामला सामने है। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी और अपने दो बच्चों की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक़ आरोपी पति ने सिलबट्टे से कूचकर अपने सोते हुए परिवार के सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि आरोपी राज मिस्त्री का काम करता है और वो अपने परिवार के साथ पिछले डेढ़ साल से ससुराल में रहता था। इस घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी को धमधमिया के पास से ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।

‘NFS’ को राहुल ने बताया नया मनुवाद…, DUSU छात्रों के साथ बातचीत का वीडियो किया शेयर ; बोले- ‘SC-ST-OBC के योग्य उम्मीदवार ठहराए जा रहे अयोग्य’

आरोपी मानसिक रूप से बीमार

जानकारी के अनुसार पूरा मामला मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र के ढुब बस्ती का है। मृतकों की पहचान आरोपी रवि लोहारा की पत्नी रेणु देवी, 7 वर्षीय पुत्र आरुष कुमार और 4 वर्षीय पुत्री आरोही कुमारी के रूप में की गई है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि आरोपी रवि लोहारा मानसिक रूप से बीमार है। झाड़-फूंक से उसका इलाज चल रहा है। वह आए दिन अपने परिवार वालों से झगड़ा करता था। इसी बीच सोमवार की शाम को भी उसकी परिवार वालों से लड़ाई हो गई। जिसके बाद उसने पत्नी और दोनों बच्चों की हत्या कर दी।

‘इस बार कैमरों की पूरी व्यवस्था रखी, ताकि कोई सबूत ना मांगे’, गुजरात में ऑपरेशन सिंदूर पर बोले PM मोदी

सास ने सबसे पहले देखा था शव

जानकरी के अनुसार घटना का पता तब चला जब आरोपी की सास मंजरी देवी रात में शौच के लिए उठी। उन्होंने बेटी के घर का दरवाजा खुला देखा और अपने दामाद रवि को घर से निकलते देखा तो उन्हें शक हुआ जिसके बाद उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा।

अंदर का मंजर देखकर उनका कलेजा मुँह को आ गया। घर में उसकी बेटी, और नाती-नातिन खून से लथपथ बिस्तर पर पड़े थे। जिसके बाद मंजरी देवी ने शोर मचाया। उनकी आवाज सुनकर रवि का साला भी उठा और अपने बहन के कमरे की ओर भागा, जहां तीनों को मृत पाया। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को खबर की।

पंचकूला सामूहिक सुसाइड की इनसाइड स्टोरी: कारोबार में घाटा, कर्ज के बोझ तले पाई-पाई को तरसता हर एक सदस्य और…टूटता गया मित्तल परिवार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m