आलोक श्रीवास्तव,शाजापुर। हाउसिंग बोर्ड कालोनी स्थित दीनदयाल नगर में तीन दिन से बंद एक घर में मां-बेटे के शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पड़ोसियों ने लालघाटी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर लालघाटी थाना प्रभारी मय दलबल के साथ पहुंचा और मौका मुआयना किया।

जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड कालोनी के दीनदयाल नगर में संतोष बाई पति ललित सुरा ने जगदीश गोस्वामी का मकान तीन से चार महीने पहले ही खरीदा था। घर में संतोष बाई 70 वर्ष अपने लकवाग्रस्त बेटे धर्मेन्द्र 50 वर्ष के साथ रहती थी।

Read More : शोले फिल्म की तरह युवक चढ़ा टॉवर पर, बोला- मेरी बसंती को बुला दो, नीचे उतारने पुलिस के छूटे पसीने

शनिवार सुबह रहवासियों ने पुलिस को सूचना दी कि इस घर में से तीन-चार दिन से बदबू आ रही है। पुलिस मौके पर पहुंची और खिड़की से झांककर देखा तो वहां महिला की लाश दिखी। पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची। घर की तलाशी ले रहे थे तो बाथरूम में बेटे की लाश मिली। वहीं पूछताछ करने पर दूध वाले ने भी पुलिस को बताया कि वह तीन दिन से रोज दूध देने आ रहा है, लेकिन कोई दरवाजा ही नहीं खोल रहा था। पुलिस जांच में पता चला कि मां बुजुर्ग और बेटा लकवाग्रस्त था।

थाना प्रभारी केके चौबे ने बताया कि घर में किसी प्रकार के हाथापाई और न ही कोई वारदात के निशान। प्रथम दृष्टया दोनों की सामान्य मौत प्रतीत होती है। संभावना है कि बेटा बाथरूम में गया होगा और वहां गिरने से उसकी मौत हो गई होगी। महिला भी बुजुर्ग होने से बिस्तर में दम तोड़ दिया होगा। हालांकि पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus