इंदौर/उज्जैन। शहर के समीपस्थ ग्राम में बुजुर्ग दंपती की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। दंपती ने आत्महत्या की है या किसी हादसे के शिकार हुए है, इस पर रहस्य कायम है। इधर एक युवक ने कार के भीतर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव परिजन को सौंपकर मामले की जांच में जुट गई है। शहर के तीन युवकों को पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करना भारी पड़ गया। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के खुडैल थाना क्षेत्र में किसान बुजुर्ग दंपती की संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। किसान ईश्वरचंद और उसकी पत्नी हेतानी बाई की खेत में पेड़ के नीचे संदिग्ध स्थिति में शव मिला है।
दोनों पति पत्नी ( दंपती) रोज की तरह खेत पर काम के लिए निकले थे, जब देर रात तक नहीं लौटे तो परिजनों ने आसपास तलाश शुरू की। आसपास नहीं मिलने पर जब खेत गए तो देखा कि दोनों के शव पेड़ के नीचे संदिग्ध स्थिति में पड़े है। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा कर मामले की जांच में जुट गई है।

नासिर बेलिम, उज्जैन। फ्रीगंज में रहने वाले युवक ने कार में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। रात्रि गश्त पर निकली पुलिस की टीम को कार में उसकी लाश मिली है।लाश की शिनाख्ती के बाद शव को पीएम के लिये जिला अस्पताल भिजवा दिया गया।

कमलेश कलवानी पिता वासुदेव 34 वर्ष निवासी अमरसिंह मार्ग फ्रीगंज की लाश रात करीब 2 बजे माधव नगर पुलिस की गश्ती टीम ने साइंस कॉलेज के पास कोठी रोड़ से कार एमपी 13 सीसी 6188 से बरामद की। एसआई मंडलोई टीम के साथ रात्रि गश्त पर निकले थे उसी दौरान कोठी रोड़ से गुजरते समय सड़क किनारे कार खड़ी दिखी। कार की लाइट और एसी चालू थे। पास में जाकर देखा तो युवक की लाश पड़ी थी। कपड़ों की तलाशी ली तो मोबाइल मिला। युवक के मोबाइल में अनेक लोगों के मिस्ड कॉल थे। एक नंबर पर री डायल किया तो रिश्तेदार ने फोन उठाया और मृतक की शिनाख्त कमलेश के रूप में की।

उसके रिश्तेदार राहुल कलवानी पिता फोतचंद 30 वर्ष निवासी वेद नगर इंदौर रोड को सूचना देकर मौके पर बुलाया और शव को जिला अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने कार की तलाशी ली जिसमें सल्फास के पाउच पड़े मिले। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत बकलवाल ने बताया कि आत्महत्या के मामले में मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है। परिजन अभी बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। बयानों के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि कमलेश ने किन कारणों के चलते आत्महत्या की। हालांकि कमलेश के दोस्तों का कहना था कि वह अभी कोई काम धंधा नहीं कर रहा था। कर्जे से परेशान होकर आत्महत्या कारण हो सकता है।

इधर सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराते हुए फोटो डालना युवकों को भारी पड़ गया। फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद माकडोन थाना पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। युवकों ने पिस्टल के साथ फेसबुक पर वीडियो डाला था। गिरफ्तार युवकों से पुलिस पिस्टल के बारे में पूछताछ कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus