सुनील जोशी, अलीराजपुर। मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में एक साथ पांच शव मिलने से सनसनी फैल गई। पति-पत्नी और तीन बच्चों के शव घर में फंदे पर लटके पाए गए। पांचों के शव फंदे पर मिलने से मामला संदिग्ध लग रहा है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है।

घटना अलीराजपुर जिले के सोंडवा थाना क्षेत्र के राऊड़ी गांव की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतकों के रिश्तेदारों ने हत्या की आशंका जताई है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार राकेश पिता जागर सिंह, ललिता पति राकेश, बेटी लक्ष्मी, बेटा प्रकाश और अक्षय के शव घर में ही फंदे पर लटके मिले। राकेश के चाचा सुबह घर पहुंचे तो इसकी जानकारी लगी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस जांच कर रही है कि यह साजिश है, हत्या या फिर आत्महत्या। सभी पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पांच लोगों के शव मिलने से गांव वाले भी स्तब्ध है। पूरे गांव में सिर्फ इसी की चर्चा हो रही है।

शराब घोटाले की जांच शुरू: 8 साल बाद फिर ED ने खोली फाइल, आबकारी कमिश्नर से मांगी जानकारी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m