विकास कुमार, सहरसा। जिले के सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बिसनपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब ट्रैक किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र निवासी 50 वर्षीय जगदेव भिलवार के रूप में की गई है।

मृतक के गले पर मिले जख्म के निशान

स्थानीय लोगों द्वारा शव देखे जाने के बाद मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सोनवर्षा कचहरी थाने की पुलिस और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

मृतक के गले और शरीर पर कई जख्म के निशान पाए गए हैं, जिससे घटना को लेकर संदेह गहराता जा रहा है। प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की मौत ट्रेन से गिरने के कारण हुई है, हालांकि इसे हत्या की दृष्टिकोण से भी देख रही है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस ने फिलहाल मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को कब्जे में लेते हुए, उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल की जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह हादसा था या किसी ने साजिश के तहत हत्या की है।

ये भी पढ़ें- सहरसा: फिल्मी अंदाज में लोहे की ग्रिल तोड़कर हाजत से फरार हुआ कैदी, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को नहीं लगी भनक