इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में युवक की चाकू से गोदकर हत्या से सनसनी फैल गई। घटना शनिवार-रविवार दरमियानी रात की बताई जा रही हैं। युवक को कमर के नीचे चाकू लगने के बाद ज्यादा ब्लीडिंग होने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हत्या की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। समाचार के लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

ग्वालियर व्यापार मेला: दुकान आवंटन विवाद नहीं सुलझी, आर-पार लड़ाई के मूड में व्यापारी संघ, 3 नवंबर से अनिश्चितकालीन धरना

दरअसल घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन तीन पुलिया ओवरब्रिज के पास की है। मृतक लक्की उर्फ लखन पिता दीपक करोले (24 साल) पदमनगर थाना क्षेत्र के सन्मति नगर का रहने वाला था। मृतक के परिवार वालों का कहना है कि, आरोपी नशे और खास तौर पर ड्रग्स रैकेट से जुड़े हैं। जिन्होंने बेटे को मौत के घाट उतार दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H