अजय शर्मा, भोपाल। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 11 अक्टूबर को ‘महाकाल लोक’ का लोकार्पण करेंगे। वहीं ‘महाकाल लोक’ (Mahakal Lok) को लेकर प्रदेश की सियासत भी गर्म है। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह (Leader of Opposition Govind Singh) ने एमपी सरकार पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। गोविंद सिंह ने कहा कि ‘महाकाल लोक’ के लोकार्पण में प्रदेश सरकार कांग्रेस को बुलाना नहीं चाहती है। इसी कारण घर के गेट के बाहर आमंत्रण पड़े हुए आमंत्रण कार्ड मिले हैं। ऐसे आमंत्रण पर तो गोविंद सिंह नहीं जाएगा।

पीएम के उज्जैन दौरे की मिनिस्टर इन वेटिंग सूची: इन 4 मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी, कमलनाथ बोले- नींव हमने रखी और श्रेय ले रही बीजेपी

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने शिवराज सरकार (Shivraj government) और मोदी सरकार (Modi government) पर जमकर निशाना साधा। गोविंद सिंह ने कहा कि महाकाल लोक की शुरुआत तत्कालीन सीएम कमलनाथ ने नींव रखकर की थी।

शीत ऋतु के साथ ओरछाधीश ‘राजा राम’ की दिनचर्या में बदलावः भगवान श्रीराम अब सुबह 1 घंटा देर से उठेंगे और रात में एक घंटा जल्दी सोएंगे

सिंह ने कहा कि कल उज्जैन में होने वाले कार्यक्रम में हो कमलनाथ (Kamal Nath) का सम्मान हो। पीएम मोदी को कमलनाथ की मंच से तारीफ करनी चाहिए। 2019 में कमलनाथ मंत्रिमंडल ने 300 करोड़ की राशि कर उसकी निविदा भी जारी की गई थी। उज्जैन के तत्कालीन प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, तत्कालीन मंत्री पीसी शर्मा और जयवर्धन सिंह की कमेटी भी बनाई गई थी। ओंकारेश्वर के लिए भी कमलनाथ सरकार ने डेढ़ सौ करोड़ रुपये दिए थे।

खेल में चीटिंग करने पर सजा-ए-मौतः ‘पूल’ खेलते समय युवक ने चीटिंग कि तो दोस्तों ने पूल स्टिक से पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट

पुजारियों का वेतन बढ़ाने और राम गमन पथ का काम कांग्रस ने शुरू किया था

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पुजारियों का वेतन बढ़ाने का काम कांग्रेस ने किया था। सीता माता के मंदिर के लिए भी श्रीलंका सरकार से बात की थी। ‘राम गमन पथ’ का काम भी कांग्रेस ने शुरू कराया था। कांग्रेस सरकार धर्म के लिए आध्यात्म की राजनीति नहीं करती। मोदी और सीएम शिवराज लोगों को सच बताए तो फिर हम इनका स्वागत करेंगे।

महिला को अर्धनग्न कर गांव में दो घंटे घुमाया, बेदम पिटाई की VIDEO: पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था, छूटकर आया तो वारदात को दिया अंजाम

शिवराज जी को महाकाल में इतनी श्रद्धा है तो वहां जाकर दीक्षा लें

विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर शिवराज जी को महाकाल में इतनी श्रद्धा है तो वहां जाकर दीक्षा लें। दो-तीन महीने सेवा करें फिर धर्म की राजनीति करें।

लड़का-लड़की की गला रेतकर हत्याः दोनों के खून से रंग गई सड़क, दिनदहाड़े बीच रोड पर डबल मर्डर से मचा हड़कंप, डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus