राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में हत्या के बाद आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वहशी पति ने पहले पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया उसके बाद खुद कुएं में छलांग लगा दी। आरोपी पति के शव को कुएं से निकाल कर पुलिस ने दोनों शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार घटना मेहगांव थाना क्षेत्र की और बघौरा गांव की है। जहां वहशी पति ने पत्नी को घर की छत पर ले जाकर कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी के घर पुलिस पहुंची तो उसने पुलिस के सामने कुएं में छलांग लगा दी जिससे उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पति के शव को कुएं से बाहर निकाला और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। बताया जाता है कि पारिवारिक विवाद के चलते यह सनसनीखेज वारदात हुई है।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया का अनोखा अंदाजः बने राज्यपाल के चालक, एयरपोर्ट पर थामी कार की स्टेयरिंग

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H