चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने कहा क‍ि प्रदेश में जब उनकी सरकार बनी, तो नवजोत सिंह सिद्धू को मंत्रालय में रखने के लिए खुद पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री का मैसेज आया. मुझसे कहा गया क‍ि सिद्धू मेरा अच्‍छा दोस्‍त है, उसे सरकार में रख सकते हो तो रख लो. काम नहीं करेगा तो निकाल देना. कैप्टन ने कहा क‍ि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने उन्हें फोन पर भेजे मैसेज भेजा और लिखित में सिफारिश की थी. चूंकि मैं इमरान खान से न तो कभी मिला था और न ही व्यक्तिगत तौर उन्हें जानता था, इसलिए पंजाब में कांग्रेस की जीत के तुरंत बाद ऐसा संदेश देखकर मैं हैरान ही नहीं हुआ, बल्कि मुझे बड़ा झटका लगा कि एक व्यक्ति को राज्य का मंत्री पद दिलाने के लिए कैसे दूसरे देश का प्रधानमंत्री और उसके करीबी दबाव डाल रहे हैं.

 

अमरिंदर सिंह ने साधा सिद्धू पर निशाना

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सिद्धू के पास दिमाग नहीं है. उन्होंने सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कहा कि मैंने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पांच साल पहले पार्टी में इस अक्षम व्यक्ति को शामिल नहीं करने की सलाह दी थी, लेकिन मेरी कोई बात नहीं सुनी गई और आज ये शख्स पार्टी के गले की फांस बन गया है.

Punjab Election 2022: अमरिंदर सिंह ने जारी की 22 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, पटियाला से खुद चुनाव लड़ेंगे कैप्टन, जानिए कहां-कहां उतरेगी पंजाब लोक कांग्रेस

 

गौरतलब है कि कांग्रेस से अलग होकर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब लोक कांग्रेस के नाम से अपनी नई पार्टी बना ली है, जो बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. भाजपा 65 सीटों पर, पंजाब लोक कांग्रेस 37 सीटों पर और 15 सीटों पर शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) चुनाव मैदान में उतरेगी. पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने 22 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुके हैं. इसमें मालवा इलाके के 17, दोआब के 3 और माझा के 2 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.