शब्बीर अहमद, भोपाल। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद (Congress MLA Arif Masood) ‘स्लीपर सेल’ है। ये सनसनीखेज दावा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने किया है। हिजाब विवाद (Hijab controversy) में कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) के फैसले के खिलाफ आरिफ मसूद ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) जाने का बयान दिया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है और विधायक आरिफ मसूद ‘कांग्रेस का स्लीपर सेल’ (sleeper cell) है।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि तुष्टिकरण के कारण कुछ लोग न्यायालय का भी सम्मान नहीं करते हैं। सभी लोग तुष्टिकरण की राजनीति करती हैं। हिजाब जहां पहनना है, वहां पहने लेकिन नियमों का पालन करें। सभी को सरकार और कोर्ट के आदेश का पालन करना होगा।
आपको बता दें कि शिक्षा संस्थानों में हिजाब पहनने के विवाद में कर्नाटक हाईकोर्ट ने मंगलवार को फैसला सुनाया। कोर्ट ने छात्राओं की याचिका खारिज करते हुए कहा है कि, हिजाब इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं है। स्कूलों की ओर से जारी यूनिफार्म की बाध्यता सही है। छात्र स्कूल यूनिफार्म पहनने से इंकार नहीं कर सकते हैं।
इस पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा था कि कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा। ये कांग्रेस का नहीं मेरा खुद का फैसला है। मसूद ने कहा कि मुस्लिम बच्चीयों के लिए किए गए अनिवार्यता पर हमें आपत्ति है। आरिफ मसूद ऑल इंडिया मुश्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें