Sensex and Nifty Crash: मंगलवार सुबह शेयर बाजार खुलते ही निवेशकों को करारा झटका लगा. शुरुआती ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स −266.73 (0.31%) अंक से अधिक गिरकर 84,684.23 के स्तर पर फिसल गया. वहीं निफ्टी भी दबाव में रहा और −99.80 (0.38%) अंक से नीचे लुढ़ककर 25,913.65 के आसपास कारोबार करने लगा. फाइनेंस, आईटी और मेटल सेक्टर में गहरी बिकवाली ने बाजार का मूड बिगाड़ दिया.

बाजार विश्लेषकों के अनुसार, ग्लोबल संकेत कमजोर होने और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली ने घरेलू इंडेक्स पर नकारात्मक असर डाला है. डॉलर इंडेक्स में मजबूती और एशियाई बाजारों की गिरावट ने भी भारतीय बाज़ारों पर दबाव बढ़ाया है.

Also Read This: बेलगाम फ्लाइट किराया पर सुप्रीम कोर्ट भड़का, केंद्र सरकार और DGCA को नोटिस जारी किया, मामले की करेगा सुनवाई

Sensex and Nifty Crash
Sensex and Nifty Crash

ग्लोबल मार्केट्स में दबाव

एशिया से लेकर अमेरिका तक, प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजार लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. जापान का निक्केई 1.77% टूट गया, जबकि कोरिया का कोस्पी 2.24% नीचे फिसला. हांगकांग का हैंगसेंग भी 1.38% की गिरावट झेल रहा है.

उधर, अमेरिकी बाजारों में भी सोमवार रात तेज गिरावट देखने को मिली. डाउ जोंस 1.18% टूटकर 46,590 पर बंद हुआ. NASDAQ और S&P 500 दोनों पर बिकवाली का भारी दबाव रहा.

Also Read This: टैरिफ की मार के बाद भारत-अमेरिका के बीच हुई पहली डील ; जरूरत की 10% गैस US से खरीदेगा भारत, पेट्रोलियम मंत्री का दावा- घरेलू सिलिंडर की कीमतों में आएगी कमी

निवेशकों की खरीद-बिक्री का बैलेंस

17 नवंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने करीब ₹771 करोड़ की खरीदारी की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने ₹1,200 करोड़ की खरीद की. हालांकि महीनेभर के आंकड़े अभी भी कमजोर हैं, FIIs अब तक ₹13,210 करोड़ की भारी बिकवाली कर चुके हैं, जबकि DIIs ने ₹42,817 करोड़ की मजबूत खरीदारी की है.

यह स्पष्ट संकेत है कि विदेशी निवेशक ग्लोबल अस्थिरता को देखते हुए सतर्क रुख अपना रहे हैं, जबकि घरेलू फंड लगातार बाजार को सपोर्ट दे रहे हैं.

Also Read This: सोना हुआ सस्ता, चांदी में भी गिरावट, जानिए अपने शहर का ताजा भाव

कल की तेजी, आज की गिरावट

सिर्फ एक दिन पहले, यानी सोमवार को बाजार जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 388 अंक चढ़कर 84,950, जबकि निफ्टी 103 अंक बढ़कर 26,013 पर बंद हुआ था. लेकिन मंगलवार की शुरुआत ने सारी रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया.

बाजार में गिरावट के प्रमुख कारण

  • एशियाई बाजारों में तेज गिरावट
  • अमेरिका के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद
  • विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली
  • मेटल, फाइनेंस और आईटी सेक्टर में दबाव
  • डॉलर इंडेक्स मजबूत, रिस्क एसेट्स में कमजोरी
  • जियोपॉलिटिकल तनाव और ग्लोबल अनिश्चितता

Also Read This: Torrent Power में बड़ा धमाका! Jefferies ने दिया 14% उछाल का इशारा, जानिए क्या कहती है रिपोर्ट ?

निवेशकों को क्या करना चाहिए? (Sensex and Nifty Crash)

  • घबराकर बेचने की बजाए क्वालिटी स्टॉक्स में होल्ड रणनीति रखें
  • सेक्टर-आधारित गिरावट में अच्छे शेयरों पर नजर रखें
  • लंबी अवधि के निवेशक इस गिरावट को अवसर मान सकते हैं
  • शॉर्ट-टर्म ट्रेडर्स स्टॉप-लॉस रखना न भूलें

Also Read This: Yes Bank में कौन-सा ‘बड़ा हाथ’ बढ़ा रहा है दबदबा? SMBC के मास्टर प्लान ने बढ़ाई हलचल!