पिछलें 15 दिनों से बाजार का रुख नीचे की ओर ज्यादा रहा है. घाटें में चल रहे बाजार के बीच Sensex और Nifty ने बढ़त ली है, पिछलें 2 दिन से बाजार में लौटे रौनक का कारण जानिए.

शेयर बाजार में आज प्री-ओपन सेशन से ही तेजी का रुख देखा गया. BSE Sensex और NSE Nifty ग्रीन के साथ आगे बढ़ते गए. BSE Sensex करीब 300 अंक चढ़कर खुला. जबकि NSE Nifty में भी लगभग 100 अंक का उछाल आया है.

Sensex और Nifty की शानदार वापसी

बुधवार को लगातार गिरते बाजार का चक्र खत्म हुआ और गुरुवार को BSE Sensex और NSE Nifty की वापसी शानदार हुई है. सेंसेक्स करीब 300 अंक के उछाल के साथ 57,458.60 अंक पर खुला. सुबह के कारोबार में 9 बजकर 25 मिनट पर ये 364.63 अंक की बढ़त के साथ 57,402.13 अंक पर रहा. बुधवार को बाजार 57,037.50 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह का रुख NSE Nifty में करीब 100 अंक की तेजी दर्ज की गई और ये 17,234.60 अंक पर रहा. सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर निफ्टी में 83.95 अंक की बढ़त रही और इसमें 17,220.50 अंक पर कारोबार हो रहा है. बुधवार को निफ्टी 17,136.55 अंक पर बंद हुआ था.

इन शेयरों में देखी गई तेजी

एनएसई निफ्टी पर Coal India के शेयर में सबसे अधिक तेजी देखी गई, जबकि Tata Steel सबसे ज्यादा टूटने वाला शेयर रहा. DII ने जमकर खरीदे शेयर वही Reliance Top Gainer बना. आज एक्सपर्ट ये संदेश दे रहे है कि MRPL, Vinati Organics, Barun Beverages और Coal India में जमकर लिवाली हो सकती है. पिछले ट्रेड में ये शेयर 52 सप्ताह के उच्च स्तर तक चले गए थे. दूसरी ओर किसी भी शेयर में बिकवाली दबाव रहने की संभावना नहीं है.

Also Read – EPFO: इस दिन आएगा PF के ब्याज का पैसा, फिर भी लगा 6 करोड़ लोगों को झटका

इसे भी देखे -Dizo Watch S : हार्ट रेट और ऑक्सीजन लेवल बताएगा.. भारत में लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत..