मुंबई. आज फिर शेयर बाजार और करेंसी मार्केट में गिरावट का दौर देखने को मिला. सेंसेक्स 743 अंक टूटा तो वहीं रुपया भी 73.50 के पार चला गया. सेंसेक्स 679.61 प्वाइंट्स गिरकर 35,278.02 के स्तर पर फिसल गया है. वहीं निफ्टी 216.35 प्वाइंट्स टूटकर 10,641.90 के स्तर पर आ गया. बाजार में चौतरफा बिकवाली है. निफ्टी पर सभी 11 इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहा है. आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी इंडेक्स में भी तेज गिरावट है.

1 डॉलर की कीमत 73.5 रुपये के पार निकल गई है. आज डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे की कमजोरी के साथ 73.60 के स्तर पर खुला है, जो अब तक का सबसे निचला स्तर है. वहीं खुलने के बाद डॉलर के मुकाबले रुपया 73.70 तक टूट गया. कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 73.34 के स्तर पर बंद हुआ था.

दिग्गज शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, आयशर मोटर्स, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, हीरो मोटो, एचडीएफसी और टीसीएस 4.6-2.2 फीसदी तक टूटे हैं. मिडकैप शेयरों में गृह फाइनेंस, सीजी कंज्यूमर, एमआरपीएल, इमामी और जीई टीएंडडी 3.7-3.1 फीसदी तक कमजोर हुए हैं. स्मॉलकैप शेयरों में आशापुरा इंटीमेंट, कावेरी सीड, इक्रा, बन्नामारिम्मन और अरिहंत सुपर 10-6.6 फीसदी तक गिरे हैं.
डॉलर के मुकाबले रुपये के 70 के स्तर पार पहुंचने का असर कच्चे तेल के आयात पर हो सकता है. आयात महंगा होगा तो ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ा सकती हैं. देश में खाने-पीने की चीजों और दूसरे जरूरी सामानों के ट्रांसपोर्टेशन के लिए डीजल का इस्तेमाल होता है. ऐसे में डीजल महंगा होते ही इन सारी जरूरी चीजों के दाम बढ़ेंगे. साबुन, शैंपू, पेंट इंडस्ट्री की लागत बढ़ेगी, जिससे ये प्रोडेक्ट भी महंगे हो सकते हैं. वैश्विक कीमतों में तेजी और डॉलर के मुकाबले रुपया पहली बार 73 के पार जाने से घरेलू बाजार में सोने-चांदी में बड़ी तेजी देखने को मिली. सोने की कीमत 555 रुपए बढ़कर 32,030 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. सोने में नोटबंदी के बाद यह सबसे बड़ी तेजी है.