Share Market Closing: शेयर बाजार ने आज यानी 18 जुलाई को लगातार दूसरे कारोबारी दिन ऑल टाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 81,485 हजार और निफ्टी ने 24,829 हजार का आंकड़ा छुआ है। फिलहाल सेंसेक्स करीब 730 अंकों की बढ़त के साथ 81,450 पर कारोबार किया।

निफ्टी में भी करीब 200 अंकों की तेजी है। यह 24,810 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी और 6 में गिरावट है। आज बैंकिंग और आईटी सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही है। इससे पहले मंगलवार को भी बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था। वहीं कल यानी बुधवार को मुहर्रम की छुट्टी के चलते बाजार बंद था।

जापान के शेयर बाजार में 2% की गिरावट

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का निक्केई इंडेक्स 1.99% और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.41% नीचे है। हांगकांग का हैंग सेंग 0.05% ऊपर है। बुधवार को अमेरिकी बाजार में तेजी देखने को मिली। डाउ जोंस 243 (0.59%) अंक ऊपर 41,198 पर बंद हुआ।

वहीं, नैस्डैक 512 (2.77%) अंक ऊपर 17,996 पर बंद हुआ। एचडीएफसी बैंक, रिलायंस, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस बाजार को नीचे खींच रहे हैं। वहीं, इंफोसिस, टीसीएस, एक्सिस बैंक, सन फार्मा और एसबीआई बाजार को ऊपर खींच रहे हैं।

मंगलवार को बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई

इससे पहले मंगलवार यानी 16 जुलाई को बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 80,898 और निफ्टी ने 24,661 का हाई बनाया था। इसके बाद बाजार में थोड़ी गिरावट आई और सेंसेक्स 51 अंकों की बढ़त के साथ 80,716 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 26 अंकों की बढ़त देखने को मिली। यह 24,613 पर बंद हुआ। कल यानी बुधवार को मुहर्रम की छुट्टी के कारण शेयर बाजार बंद था।