Share Market Update: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार ने निवेशकों को जोरदार झटका दिया. गुरुवार की सुबह जैसे ही बाजार खुला, सेंसेक्स में करीब −82.54 (0.100%) अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 82,537.72 के स्तर पर कारोबार करता दिखा. निफ्टी में भी −21.65 (0.086%) अंकों की कमजोरी दर्ज की गई और यह 25,190.40 के आसपास फिसल गया. इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह रही, IT और प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में तेज बिकवाली, जिसने समूचे बाजार का संतुलन बिगाड़ दिया.
Also Read This: iPhone 17 सीरीज का खुलासा! डिजाइन में बड़ा बदलाव, जानें क्या होगा खास

Share Market Update
IT सेक्टर बना गिरावट की वजह (Share Market Update)
टेक महिंद्रा, इंफोसिस, HCL और TCS जैसे IT दिग्गजों के शेयरों में 1.5% से 2% तक की गिरावट आई. जानकारों का मानना है कि Q1 रिजल्ट से पहले निवेशकों में घबराहट का माहौल है, जिसके चलते शॉर्ट टर्म में मुनाफावसूली की जा रही है.
इसी तरह, ICICI बैंक और HDFC बैंक जैसे प्रमुख प्राइवेट बैंकों के शेयरों पर भी दबाव रहा. इससे बैंकिंग इंडेक्स लाल निशान में चला गया.
Also Read This: Dolly Khanna ने खरीदी इस शेयर की 1.55% हिस्सेदारी, जानिए कौन सा स्मॉलकैप स्टॉक बना नई पसंद …
कहां से मिली थोड़ी राहत? (Share Market Update)
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 गिरावट में बंद हुए, जबकि SBI, टाटा मोटर्स और ट्रेंट जैसे कुछ शेयरों ने थोड़ी राहत देने की कोशिश की. निफ्टी के 50 शेयरों में से 21 हरे निशान में, 28 लाल निशान में और एक शेयर स्थिर रहा.
अगर NSE के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो रियल्टी, फार्मा, मेटल और सरकारी बैंकिंग सेक्टरों में 1% तक की तेजी देखी गई. इससे यह स्पष्ट हुआ कि कुछ सेक्टरों में अभी भी खरीदारी की संभावना बनी हुई है.
Also Read This: HDFC Bank देने वाला है डबल गिफ्ट : बोनस शेयर और डिविडेंड पर हो सकता है बड़ा ऐलान, बोर्ड मीटिंग से पहले जानिए डिटेल …
ग्लोबल संकेत भी रहे कमजोर (Share Market Update)
अंतरराष्ट्रीय बाजारों से भी कमजोर संकेत मिले. जापान का निक्केई इंडेक्स 0.15% फिसला, जबकि कोरिया का कोस्पी 0.40% नीचे बंद हुआ. चीन और हांगकांग के बाजारों में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई.
हालांकि, अमेरिकी बाजारों में बीते दिन की ट्रेडिंग हरे निशान में बंद हुई. डाउ जोंस 0.53% की तेजी के साथ 44,255 पर बंद हुआ. वहीं, नैस्डैक और S&P 500 में क्रमशः 0.25% और 0.32% की बढ़त दर्ज की गई.
Also Read This: PM Kisan 20th Installment : पीएम-किसान की 20वीं किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट …
FII-DII आंकड़ों में दिखा बड़ा अंतर (Share Market Update)
गुरुवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FIIs) ने 1,858 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जो बाजार पर दबाव की एक और बड़ी वजह रही. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 1,223 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की, जिससे बाजार को कुछ हद तक संभलने में मदद मिली.
जुलाई का महीना अब तक विदेशी निवेशकों के लिए खासा निराशाजनक रहा है. इस महीने अब तक FIIs ने कुल 13,636 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए हैं, जबकि DIIs ने करीब 16,969 करोड़ रुपये की खरीदारी की है.
Also Read This: 8 साल बाद GST में सबसे बड़ा झटका या राहत? PMO ने दी मंजूरी, बदल सकता है टैक्स का पूरा सिस्टम!
IPO मोर्चे पर चमका Smartworks (Share Market Update)
गिरते बाजार के बीच एक अच्छी खबर भी सामने आई. ऑफिस स्पेस मुहैया कराने वाली कंपनी Smartworks के शेयर आज BSE और NSE पर लिस्ट हो गए. यह शेयर ₹407 के इश्यू प्राइस से 7% ऊपर ₹435 पर लिस्ट हुआ. कंपनी ने इस IPO के जरिए कुल ₹583 करोड़ जुटाए हैं.
विशेषज्ञों की राय: घबराने की नहीं है जरूरत (Share Market Update)
जानकारों का कहना है कि मौजूदा गिरावट से घबराने की जरूरत नहीं है. यह मुनाफावसूली का एक सामान्य चरण है. IT और बैंकिंग सेक्टर में जो कमजोरी दिख रही है, वह रिजल्ट सीजन की अनिश्चितता और वैश्विक आर्थिक संकेतकों की वजह से है. लेकिन लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह एक अच्छा मौका हो सकता है.
Also Read This: बाबा रामदेव की कंपनी Patanjali Foods अपने निवेशकों को देने जा रही है बड़ा गिफ्ट, 17 जुलाई को होगा खुलासा …
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें