मुंबई. शुक्रवार को शेयर बाजार में सुस्ती छाई रही. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में मिलाजुला कारोबार देखने को मिली. कारोबार के अंत में निफ्टी 10800 के नीचे बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स 97 अंक गिरकर बंद हुआ.
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का दबाव बना रहा. TCS, इंडसइंड बैंक और L&T जैसे दिग्गज शेयरों में दबाव से शेयर बाजार दम नहीं भर सका. सेंसेक्स 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 360009.84 पर बंद हुआ. निफ्टी 26.65 अंक यानी 0.25 फीसदी गिरकर 10794.95 पर बंद हुआ.
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.13 फीसदी की कमजोरी के साथ 15177.03 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.19 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,600.37 के स्तर पर बंद हुआ. बैंकिंग शेयरों में भी आज दबाव देखने को मिली. नतीजतन बैंक निफ्टी 0.27 फीसदी टूटकर 27453.90 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में सिर्फ ऑयल एंड गैस शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिली जिसके चलते बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स आज 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 13186.61 के स्तर पर बंद हुआ.
शुक्रवार के कारोबार में सबसे ज्यादा गिरावट ऑटो, फार्मा, पीएसयू बैंक और रियल्टी शेयरों में देखने को मिली. निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.79 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.11 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.36 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.90 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1.35 फीसदी गिरकर बंद हुआ. वहीं, FMCG और फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में हल्की खरीदारी दिखाई दी. निफ्टी का FMCG इंडेक्स आज 0.61 फीसदी चढ़कर बंद हुआ.