दिल्ली. देश में बिजनेस सेक्टर में सेंटीमेंट काफी सुस्त हैं. न तो किसी भी सेक्टर में कोई उम्मीद नजर आ रही है औऱ न ही किसी भी सेक्टर की तरफ से कोई खुशखबरी है. ऐसे में शेयर मार्केट भी सुस्त हो चला है.

हालात ये हैं कि बीएसई सेंसेक्स लगातार छह दिन तक गिरावट की चपेट में रहा. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 141 अंक टूटकर 37,531 अंक पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई निफ्टी 0.43 फीसद टूटकर 11,126.40 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स इन छह दिनों में करीब 1,457 अंक तक यानी 3.7 फीसद तक टूट चुका है. जिससे निवेशकों को काफी धक्का लगा है. माना जा रहा है कि शेयर बाजारों में पिछले छह दिन से जारी गिरावट के कारण निवेशकों के 6 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं.