शेयर बाजार में आज 13 अगस्त को फिर से रौनक लौट आई है. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स करीब 200 अंक की छलांग लगाकर 80,400 के आसपास कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी भी 100 अंकों से अधिक चढ़कर 24,570 के स्तर पर पहुंच गया है.

30 में से 21 सेंसेक्स शेयर हरे निशान में हैं, जबकि 9 शेयर अभी भी दबाव में हैं. मेटल, एनर्जी और ऑटो सेक्टर के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखी जा रही है, वहीं IT और बैंकिंग स्टॉक्स में हल्का दबाव बना हुआ है.

एशियाई बाजारों की चाल भी सकारात्मक रही. जापान का निक्केई 1.31% बढ़कर 43,278 पर, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 1.84% उछलकर 25,430 पर पहुंच गया. चीन का शंघाई कंपोजिट 0.56% ऊपर 3,686 पर कारोबार कर रहा है, हालांकि कोरिया का कोस्पी 0.67% फिसलकर 3,211 पर रहा.

अमेरिकी बाजारों ने भी कल मजबूती दिखाई—डाउ जोन्स 1.10% चढ़ा, नैस्डैक 1.39% और S&P 500 में 1.13% की बढ़त रही. दिलचस्प बात ये है कि सिर्फ एक दिन पहले, यानी 12 अगस्त को, सेंसेक्स 368 अंक टूटकर 80,236 पर और निफ्टी 98 अंक गिरकर 24,487 पर बंद हुआ था. लेकिन आज के दिन बाजार ने झटके से रिकवरी दिखाई, जिससे निवेशकों के चेहरे खिल उठे हैं.