Sensex Nifty Today: आज का दिन शेयर बाजार के लिए शुरू से ही चिंताओं का बोझ लेकर आया. जैसे ही कारोबारी घंटियां बजीं, सेंसेक्स लगभग 150 अंक टूटते हुए 83,350 के स्तर पर खुला. इसी इस दौरान निफ्टी में लगभग 50 अंक की गिरावट दर्ज हुई और वह 25,550 पर कारोबार करने लगा. हालांकि कुछ देर बाद निफ्टी और सेंसेक्स के शेयर चढ़े.

शेयर बाजार में सेंसेक्स +240.45 (0.29%) चढ़कर 83,708.10 में कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी में मामूली बढ़त +71.65 (0.28%) है, जो 25,656.95 पर कारोबार कर रहा है. निवेशकों को मार्केट में तेज छलांग की उम्मीद है.

Also Read This: फूड इंडस्ट्री में IPO का तुफान! ₹9,000 करोड़ की लहर, Milky Mist से लेकर Haldiram तक सबकी एंट्री तैयार

Sensex Nifty Today
Sensex Nifty Today

ग्लोबल बाजारों की तस्वीर

दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक 0.029% की मामूली बढ़त के साथ 3,749.44 पर रहा.
जापान का निक्केई लगभग 0.93% गिरकर 47,827.31 पर बंद हुआ.
हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक 1.51% की गिरावट के साथ 25,496.32 पर रहा.
चीन का शंघाई कंपोजिट 0.99% नीचे आकर 3,877.42 पर पहुंच गया.

इस तरह की वैश्विक नकारात्मकता ने भारत के शेयर बाजार पर भी असर डाला है.

Also Read This: अब कम नहीं होगा सोने का भाव? चांदी की कमी से मचा हाहाकार, जानिए किस देश के पास कितना गोल्ड रिजर्व और कौन है गोल्डन सुपरपावर

निवेशकों का भरोसा क्यों डगमगाया? (Sensex Nifty Today)

कुछ प्रमुख आंकड़ों पर एक नजर डालें:

16 अक्टूबर को विदेशी निवेशकों (FII) ने ₹997.29 करोड़ के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू निवेशकों (DII) ने ₹4,076.20 करोड़ की खरीदारी की.
हालांकि अक्टूबर महीने में अब तक, विदेशी निवेशकों ने कुल ₹2,890.32 करोड़ के शेयर बेचे हैं. यह दर्शाता है कि वे फिर से सतर्क और नकारात्मक रुख अपनाने लगे हैं.

सितंबर में विदेशी निवेशकों की बिकवाली और अधिक तेज रही थी, उन्होंने ₹35,301.36 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों ने ₹65,343.59 करोड़ की खरीदारी की.

ये आंकड़े यह संकेत देते हैं कि विदेशी पूंजी फिलहाल भारत से बाहर जा रही है और निवेशकों का भरोसा थोड़ा डगमगा गया है.

Also Read This: क्या लौट आया विदेशी निवेशकों का भरोसा? 7 दिन में डाले ₹3,000 करोड़, बाजार में लौटी रौनक!

बाजार में कल की तेजी थी (Sensex Nifty Today)

कल यानी 16 अक्टूबर को बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 862 अंक (1.04%) की उछाल के साथ 83,468 पर पहुंचा था, जबकि निफ्टी 262 अंक (1.03%) की बढ़त के साथ 25,585 तक गया था.

सेंसेक्स की 30 में से 28 कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखी गई थी. कोटक महिंद्रा बैंक और टाइटन जैसी कंपनियों के शेयरों में 1% से अधिक की बढ़त दर्ज हुई थी.

क्या संकेत हैं आगे के लिए? (Sensex Nifty Today)

वैश्विक डर: अमेरिका-चीन तनाव, व्यापार टैरिफ और वैश्विक मूल्य अस्थिरता जैसी चुनौतियों ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है.

विदेशी निकासी: विदेशी निवेशकों का पूंजी निकालना वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में विश्वास की कमी का संकेत है.

घरेलू समर्थन: घरेलू निवेशक अब भी बाजार को सहारा दे रहे हैं, लेकिन वे अकेले लंबे समय तक बाजार को स्थिर नहीं रख सकते.

Also Read This: क्या है सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड? कैसे काम करता है, किसे लेना चाहिए और कब बचना चाहिए, जानिए सब कुछ