ग्लोबल मार्केट में तेजी आने से मंगलवार को शेयर बाजार में गज़ब का उछाल देखने को मिला है. 30 शेयरों वाला बीएसई (BSI) सेंसेक्स 717.84 अंक चढ़कर 57,506.65 के स्तर पर खुला. वहीं 50 शेयरों वाले एनएसई(NSI) निफ्टी ने भी अच्छी तेजी के साथ कारोबार शुरू किया और यह 260 अंक चढ़कर 17,147.45 के स्तर पर खुला. आज सेंसेक्स और निफ्टी के सभी शेयरों में तेजी देखने मिल रहा.
कारोबारी सिजन के दौरान सुबह सेंसेक्स 1079.58 अंक की तेजी के साथ 57,868.39 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया. लगभग इसी समय निफ्टी में 302.10 अंक की रिकॉर्ड तेजी देखी गई और यह 17,189.45 अंक पर कारोबार कर रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के सभी 30 शेयर कारोबार करते देखे गए. सबसे ज्यादा करीब 4.30 प्रतिशत की तेजी इंडसइंड बैंक के शेयर में देखी गई. निफ्टी के टॉप गेनर्स में INDUSIND BANK, HINDALCO, BAJAJ FINANCE, JSW STEEL और L&T का शेयर देखे गए
वहीं ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे हैं. अमेरिकी बाजारों में हफ्ते और महीने के पहले कारोबारी दिनों में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली है. डाउ जोंस (Dow Jones) 765 अंक की उछाल के साथ 29,491 और नैस्डैक 240 अंक चढ़कर 10,815 के स्तर पर पहुंच गया. S&P 500 में भी 2.59% की तेजी है. अमेरिकी बाजार का असर एशियाई बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. SGX निफ्टी 250 अंक मजबूत होकर 17,100 के ऊपर ट्रेड कर रहा है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Lady Vlogger Murder: बेंगलुरु में लेडी ब्लॉगर का मर्डर कर 2 दिन बॉडी के पास बैठा रहा बॉयफ्रेंड
- Skoda ने शुरु कर दी है Kylaq की अनऑफिसियल बुकिंग, जानें फीचर्स, कीमत और डिलीवरी डिटेल्स…
- ऋषिकेश AIIMS में पहला बेरिएट्रिक ऑपरेशनः महिला का 10 किलो वजन हुआ कम, रोबोटिक मेथड से की गई सर्जरी
- गलत इलाज से दिव्यांग हो गई बच्ची: डॉक्टर पर FIR की मांग को लेकर धरने पर बैठा परिवार, मासूम ने CM से लगाई मदद की गुहार
- Bihar News: वैशाली के एसपी ने अपनी एस्कॉर्ट गाड़ी से घायलों को भेजा अस्पताल, फिर…