मुंबई. बैंकिंग, आईटी और पावर सेक्टर में आई तेजी से शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. पिछले कई ट्रेडिंग सेशन में दायरे में घूमने के बाद बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ. दोपहर बाद अचानक सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार तेजी आई. यही वजह रही कि कारोबार के अंत में सेंसेक्स 464 अंक और निफ्टी में 150 अंक का उछाल देखने को मिला.

दिन की शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में थे. कारोबार के अंत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 464 अंक चढ़कर 36318 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 149.20 अंकों की तेजी के साथ 10886 के स्तर पर बंद हुआ.

बैंक शेयरों में भी खरीदारी का ही रुझान रहा और बैंक निफ्टी 150 अंक यानि 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 27400.75 के स्तर पर बंद हुआ. मिडकैप इंडेक्स भी 100 प्वाइंट चढ़कर बंद हुआ. कारोबार में विप्रो, टेक महिंद्रा, यस बैंक और HPCL में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली.

कारोबार में चौतरफा खरीददारी के बाद भी मारुति, ICICI बैंक और गेल में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली. ऑयल एंड गैस शेयरों में भी आज अच्छी तेजी देखने को मिली. बीएसई का ऑयल एंड गैल इंडेक्स आज 1.7 फीसदी चढ़कर बंद हुआ.

आईटी, मेटल, रियल्टी और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली है. निफ्टी का आईटी इंडेक्स 3 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.6 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.9 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1.79 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ है.