मुंबई. दिसंबर के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ खुले. अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध की आशंका खत्म होने के बाद वैश्विक बाजारों में भी तेजी देखने को मिली, जिसके चलते इसका असर भारतीय बाजारों में भी देखने को मिला.

सेंसेक्स जहां 200 अंकों की बढ़त के साथ 36400 के आसपास खुला, वहीं निफ्टी 40 अंकों की मजबूती के साथ 10900 के पार खुला. बाजार को मेटल स्टॉक्स में तेजी से सबसे ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है. इससे पहले ज्यादा एशियाई बाजार भी हरे निशान में खुले.

निफ्टी 10910 के आसपास नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स 36350 के पास दिखाई दे रहा है. दिग्गज शेयरों के साथ ही आज स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी जोश नजर आ रहा है. शुरुआती कारोबार में वेदांता में 3.45 फीसदी, टाटा स्टील में 3 फीसदी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में 2.60 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील में 2.50 फीसदी की मजबूती बनी हुई है.

28 पैसे की कमजोरी के साथ खुला रुपया

डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे टूटकर 69.87 के स्तर पर खुला है. पिछले कारोबारी दिन रुपया 69.59 के स्तर पर बंद हुआ था.