नारायणपुर. अबूझमाड़ में फिर एक आईपीएस की संवेदनशीलता देखने को मिली. आईपीएस सदानंद कुमार अबूझमाड़ क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मुरनार निवासी 65 वर्षीय मोड़ी को जख्मी अवस्था में देखा, जो बैल के मारने से घायल हुआ था. आईपीएस ने तुरंत अपनी बाइक में घायल मोड़ी को बैठाकर सोनपुर अस्पताल में भर्ती कराया और डाॅक्टरों को बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए.

आईपीएस सदानंद कुमार की एक खाशियत यह भी है कि वे अबूझमाड़ क्षेत्र के भ्रमण के दौरान अक्सर बच्चों को चॉकलेट-बिस्किट बांटते हैं. आईपीएस सदानंद ने कच्चापाल-इरकभट्ठी और किहकाड-मुरनार सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. पुलिस की सुरक्षा में निर्माणाधीन रोड को लेकर मुरनार और बेचा सहित आसपास के ग्रामीण बहुत उत्साहित हैं.

निर्माणाधीन थाना भवन का भी किया निरीक्षण
वरिष्ठ नागरिक मोड़ी की प्राथमिक उपचार के बाद आईपीएस सदानंद कुमार थाना सोनपुर एवं कोहकमेटा पहुंचकर निर्माणाधीन थाना भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ आईपीएस पुष्कर शर्मा, आरआई सोनू वर्मा, निरीक्षक आकाश मसीह, निरीक्षक सुनील सिंह सहित निरीक्षक मालिक राम केंवट अपने डीआरजी टीम के साथ मौजूद रहे.