निशांत राजपूत,सिवनी/न्यामुद्दीन अली,अनूपपुर। मप्र के सिवनी जिले में पीपरताल तालाब के पास नहर के किनारे बाघ के दो शावक नजर आए. जिन्हें ग्रामीणों ने घेर लिया है. गांव के आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे हुए हैं. वन विभाग का अमला और पुलिस भी मौजूद है. इधर अनूपपुर में बिलासपुर कटनी मेमू ट्रेन के ऊपर हाईटेंशन लाइन का वायर टूट कर गिर गया. हालांकि बड़ा हादसा होने से टल गया. अनूपपुर से अमलाई के बीच की घटना है.
झाड़ियों में दिखे 2 शावक
सिवनी जिले के उगली थाना क्षेत्र के वन विकास निगम के बेलगांव में तेंदूपत्ता तोड़ने गए कुछ लोगों को बाघ के दो शावक झाड़ियों में नजर आए. इसके बाद आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में वहां एकत्रित हो गए. भीड़ की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. दोनों शावकों की उम्र करीब 15 महीने बताई जा रही है. पुलिस भीड़ को हटाने का प्रयास कर रही है. बता दें कि ग्रामीणों ने शावकों को घेर रखा है. शावकों को किसी तरह का नुकसान ना पहुंचे इसकी कोशिश लगातार पुलिस और वन विभाग की टीम के द्वारा की जा रही है.
ट्रेन के ऊपर टूट कर गिरा हाई टेंशन लाइन का वायर
रेलवे जंक्शन बिलासपुर से अनूपपुर होते हुए कटनी के लिए निकली मेमो ट्रेन में अमलाई रेलवे स्टेशन के ग्राम खोली के पास पहुंची, तभी रेलवे की हाई टेंशन वायर जो पोल से लगी हुई थी, वह अचानक किसी कारण से टूट गई. जो कि मेमो ट्रेन के ऊपर जा गिरी. जिसकी वजह से एक बड़े शाट के बाद पूरी विद्युत व्यवस्था ठप हो गई. पायलट की सूझबूझ से यहां पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
गुना में 5वां एनकाउंटर: पहले दो एनकाउंटर, फिर 2 शॉर्ट एनकाउंटर, अब एक नए एनकाउंटर में अपराधी ढेर
सूचना मिलते ही चंद समय में विभागीय इंजीनियर पहुंच गए और लाइन को दुरुस्त किया. जानकारों ने बताया गया कि रेलवे प्रबंधन के द्वारा हाई टेंशन वायर की सप्लाई में लगाए गए फ्यूज इस दौरान उड़ जाते हैं. पूरी विद्युत व्यवस्था इसलिए ठप हो जाती है. जिससे कोई बड़ी जनहानि न हो सके. घटना सुबह 10 के आस पास की है. खोली ग्राम के समीप हुई इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. ट्रेन में चढ़े लोग नीचे उतर आए हालांकि कोई अनहोनी नहीं हुई.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक