निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेशन के सिवनी जिले के बंडोल थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 44 (NH 44) पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें तेज रफ्तार बाइक ट्राले से टकरा गई। इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए।

सिर कटी लाश : जंगल में मिले शव की खोपड़ी और हाथ पैर भी थे गायब, पुलिस के उड़े होश

हादसा सिवनी जिले के सिहोरा गांव के पास हुआ, जब तेज रफ्तार बाइक एक ट्राले से टकरा गई। बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार चार लोग, जिनमें दो महिलाएं, एक युवक और एक बच्चा शामिल थे ये सभी सिहोरा गांव के रहने वाले हैं। हादसे में मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार युवक और बच्चा घायल हो गए।

कथा सुनाने को लेकर दो पंडितों में सरेराह हुई मारपीट, वीडियो हुआ Viral

हादसे का कारण बाइक की तेज रफ्तार और ट्राले के ड्राइवर द्वारा अचानक ट्राले को सड़क पर मोड़ना बताया जा रहा है। ट्राला चालक ने बिना संकेत दिए अचानक वाहन मोड़ दिया, जिससे पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ट्राले से जा टकराई। इस हादसे के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल, घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m