निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी में शुक्रवार शनिवार की देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें प्रयागराज महाकुंभ जा रही यात्री बस और एंबुलेंस की जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना में एंबुलेंस चालक की मौत हो गई।

खून की प्यासी मां-बेटी: बुजुर्ग पर हंसिए से हमला कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामला नेशनल हाईवे 44 के बंजारी घाटी के पास का है। जहां प्रयागराज महाकुंभ जा रही यात्री बस और एंबुलेंस की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि, एंबुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, एंबुलेंस नागपुर से कटनी जा रही थी। वहीं यात्री बस महाराष्ट्र के हिंगनघाट से प्रयागराज जा रही थी। इसी दौरान दोनों की टक्कर हो गई।

नगर परिषद कर्मचारी के घर EOW का छापा: आय से अधिक संपत्ति की हो रही जांच, गबन मामले में पहले से है जमानत पर  

घटना के दौरान बस में करीब 52 यात्री सवार थे। जिसमें सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H