निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी में तकनीकी काम करने वाले उपयंत्री अब गाय की देखभाल और उनकी सुरक्षा भी करेंगे। गाय की मौत पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है। जी हां… कार्यपालन यंत्री ने गौशाला में गाय की मौत पर उपयंत्री को एक नोटिस थमाया है। जिसे लेकर प्रदेशभर के उपयंत्रियों में आक्रोश है।
सिवनी जिले के ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालन यंत्री उपेंद्र मिश्रा ने ऐसा ही एक आदेश घंसौर में पदस्थ उपयंत्री करुणेश शिववेदी को जारी किया है। दरअसल, केवलारी गौशाला में कुछ दिन पहले चार गाय की आकस्मिक मौत हो गई थी। उपयंत्री को दोषी मानकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जबकि उपयंत्री की ओर से गौशाला भवन निर्माण कार्य के बाद प्रशासन ने इसकी सुरक्षा और देखभाल का जिम्मा स्वसहायता समूह को दे दिया है।
ये भी पढ़ें: पोहा फैक्ट्री में बड़ा हादसाः मशीन में फंसकर महिला की दर्दनाक मौत, घटना के बाद मची अफरा-तफरी
इसके बावजूद ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालन यंत्री उपेंद्र मिश्रा ने उपयंत्री करुणेश शिववेदी को गाय की मौत का जिम्मेदार बताकर नोटिस जारी कर दिया। नोटिस की कॉपी जिला पंचायत सीईओ को भी भेजी गई है। यानी उन्होंने भी उपयंत्री को गाय की मौत का जिम्मेदार माना है। नोटिस वायरल होने के बाद प्रदेश के मनरेगा उपयंत्रियों में गुस्सा है।
जब प्रधानमंत्री झाड़ू लगा सकते हैं तो…
मनरेगा उपयंत्री संघ के प्रदेश अध्यक्ष सतीश समेले और कार्यपालन यंत्री उपेंद्र मिश्रा के बीच फोन पर बातचीत हुई। जिसमें कार्यपालन यंत्री ने जवाब दिया कि जब प्रधानमंत्री झाड़ू लगा सकते हैं तो उपयंत्री गाय की देखभाल और सुरक्षा क्यों नहीं कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: चेकिंग प्वाइंट पर अवैध वसूली! ट्रक की छत पर चढ़ा ड्राइवर, गले में लगाया फंदा, खुद वीडियो बनाकर किया वायरल
धरने की चेतावनी
मध्यप्रदेश उपयंत्री संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यपालन यंत्री नियमों का पाठ पढ़ाते हुए उनके खिलाफ धरना देने की चेतावनी दे दी । जिस उपयंत्री को नोटिस जारी किया गया है वह वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्यवाही के डर से मीडिया के सामने कुछ नहीं बोल पा रहा है। वहीं कार्यपालन यंत्री उपेंद्र मिश्रा का कहना है कि गाय की सुरक्षा और देखभाल हम सबकी जिम्मेदारी है। इसलिए गाय की मौत पर उपयंत्री को नोटिस जारी किया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें