निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में बीजेपी नेता की निर्मम हत्या कर दी गई। एक सूने मकान के पीछे पानी से भरे गड्ढे में शव मिला है। पत्थर बांधकर शव फेंका गया था। बताया जा रहा है कि वे दो दिन से घर से लापता था। वहीं पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट चुकी है। संदेह के आधार पर दो नाबालिग से पूछताछ की जा रही है।

सिवनी के शास्त्री वार्ड के पूर्व पार्षद व बीजेपी कार्यकर्ता पवन उर्फ सोनू पाराशर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पवन शास्त्री वार्ड स्थित अपने घर से दो दिन पहले निकला था। उसके बाद लापता हो गया था। कोतवाली थाने में गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने पड़ताल की। शुक्रवार की दोपहर पुलिस को उसके घर से 600 मीटर की दूरी पर मानेगांव क्षेत्र कृष्ण कुमार उईके के मकान के सामने स्थित सूने मकान के पीछे तार और पत्थरों से बंधा हुआ शव मिला।

ये भी पढ़ें: दो मासूम भाइयों की मौत: घर की छत पर खेलते समय लगा करंट, इलाज के दौरान तोड़ा दम

एक पैर पर बोरी भी बंधी हुई पाई गई है। जिससे प्रतीत हो रहा है कि उसे कहीं और मारने के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए घसीटकर पत्थर में बांधकर गड्ढे में फेंका गया है। सूचना मिलते ही एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। फिलहाल कोतवाली और डूंडा सिवनी पुलिस घटनास्थल के आसपास क्षेत्र के कुछ नाबालिग संदेहियों को पकड़कर पूछताछ कर रही है। पूछताछ और जांच पड़ताल के बाद ही इस हत्याकांड का खुलासा हो सकेगा।

ये भी पढ़ें: दिल दहलाने वाली घटनाः परिजन और समाज के लोग बाहर बैठे रहे और दो युवकों ने कमरे में लगा ली फांसी, बाली उमर की नादानी का खौफनाक अंत, ये रही वजह

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H