निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एकलव्य विद्यालय के 30 से ज्यादा बच्चे अचानक बीमार हो गए। जिससे हड़कंप मच गया। बच्चों में डायरिया के लक्षण पाए गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल सभी बच्चों का इलाज जारी है।
सिवनी के घंसौर एकलव्य आवासीय विद्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक 30 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए। उल्टी, दस्त की शिकायत के बाद आनन फानन में उन्हें घंसौर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि बच्चों में डायरिया के लक्षण पाए गए है।
ये भी पढ़ें: शहडोल में उल्टी दस्त से 2 मौतः 10 से अधिक लोग पीड़ित, स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची, पानी का लिया सैंपल, लोगों को दी ये सलाह
वहीं डॉक्टरों ने फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई है। एकलव्य विद्यालय के पानी और खानों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम भी मौके पर पहुंची। स्थानीय प्रशासन का अमला और स्वास्थ्य विभाग स्थिति बनाए हुए है। फिलहाल बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: मदर डेयरी पर खाद्य विभाग का छापा: भारी गंदगी के बीच में बनाई जा रही थी सामग्री, पंजीयन निलंबित, पूरा परिसर सील
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें