निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी (Seoni) जिले में बारिश की वजह से कच्चा मकान गिर गया। इस घटना में एक युवती की मलबे में दबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। यह पूरा मामला छपारा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, सिवनी जिले में रुक रुककर बारिश हो रही है। वर्षा के कारण एक कच्चा मकान गिर गया। इस घटना के दौरान एक युवती मकान के अंदर मौजूद थी। घर गिरने की वजह से वह मलबे में दब गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

अजब गजब: लग्जरी कार से बकरा चोरी, बकरीद से पहले बेचा, 2 चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

आसपास के ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना पर छपारा पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे युवती का शव बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छपारा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

सूबेदार की गोली मारकर हत्याः भरमार बंदूक से उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m