निशांत राजपूत, सिवनी। दोस्ती, एक ऐसा शब्द जिसे कभी बेईमानी की नजर से देखना तो दूर, उसे समझने की कोशिश भी नहीं की जाती। यह एक ऐसी भावना है जो सच्चाई और विश्वास की बुनियाद पर आधारित होती है, और इसे नजरअंदाज करना या इसका गलत इस्तेमाल करना केवल रिश्तों को ही नहीं, बल्कि इंसान की खुद की पहचान को भी कमजोर करता है। लेकिन अगर वहीं दोस्त आपके विश्वास की हत्या कर दें तो?

दोस्ती, प्यार और फिर… मीलों दूर प्रेमिका से मिलने पहुंच गया आशिक, परिजनों ने प्रेमी को सुलाई मौत की नींद, 1 महीने बाद ऐसे खुला हत्या का राज ?

दरअसल, मध्य प्रदेश के सिवनी में बुरे वक्त पर रुपए उधार देकर मदद करने वाले दोस्त को उसके ही दोस्त ने मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं हत्या करने के बाद आरोपी दोस्त ने जंगल में कब्र खोद कर अपने दोस्त के शव को भी दफना दिया।

पंडरवानी गांव के हरिचंद राउत ने अपने दोस्त बलराम उइके को बुरे वक्त में 20 हजार रुपए उधार दिए थे, लेकिन कई दिनों से बलराम उधारी की रकम लौटाने में आनाकानी कर रहा था। 10 अगस्त को दोनों दोस्त सेलुआ गांव के जंगल में बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान हरिचंद ने बलराम से उधार की रकम वापस मांगी, जिससे गुस्से में आकर बलराम ने विवाद के दौरान पत्थर से हरिचंद का सिर कुचल दिया। इस घटना में हरिचंद की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी बलराम ने पुलिस से बचने के लिए हरिचंद की लाश को जंगल में दफना दिया और अपने घर वापस लौट आया।

‘मैंने आपको जूता मारा है, मुझे जेल भेजो, VIDEO’: इस वजह से परेशान होकर बुजुर्ग ने कलेक्ट्रेट में किया हंगामा, अधिकारी पर फेंका जूता

मृतक के परिजनों ने हरिचंद के लापता होने की सूचना नजदीकी थाने को दी, जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी। 11 अगस्त 2024 को वन विभाग ने डूंडा सिवनी पुलिस को जंगल में एक संदिग्ध कब्र देखे जाने की सूचना दी। एसडीएम से अनुमति लेकर कब्र की खुदाई करने पर हरिचंद का शव बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी बलराम को हिरासत में लिया और पूछताछ की, जिसमें उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m