रुपेश गुप्ता, रायपुर। प्रदेश में मौसम में हुए बदलाव, बारिश और खाद्य मंत्री द्वारा धान खरीदी की तिथि को आगे नहीं बढ़ाने के बयान ने सूबे के किसान की परेशानी बढ़ा दी है. धान खरीदी को लेकर सरकार के मंत्रियों के अलग-अलग बयान भी सामने आ रहे हैं. अब शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का बयान आया है.
तिथि आगे बढ़ाए जाने को लेकर टेकाम ने कहा है कि आवश्यकता पड़ने पर विचार किया जायेगा. जिन किसानों का पंजीयन हुआ है उनका धान खरीदा जायगा. यहां धान खरीदी समर्थन मूल्य में किया जा रहा है. कांग्रेस सभी किसानो से धान खरीदी करेगी. मंत्री से मिलिए कार्यक्रम में शामिल होने कांग्रेस भवन पहुंचे केबिनेट मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह बयान दिया है.
इससे पहले इसी मामले में सरकार के दो अन्य मंत्री अमरजीत भगत और टीएस सिंहदेव के भी बयान सामने आए हैं. बिलासपुर दौरे के दौरान भगत ने कहा था कि सरकार धान खरीदी की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाएगी.
जिसके बाद बुधवार को स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री ने किसानों की चिंता को देखते हुए अपनी सरकार से इस पर विचार करने के लिए कहा था. हालांकि सीएम भूपेश बघेल पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि सरकार सभी किसानों का धान खऱीदेगी.