फिल्म ‘3 Idiots’ को शायद ही कोई भूल सकता है. एंटरटेरमेंट से भरपूर इस फिल्म में हंसी मजाक और रोमांस सभी चीजें देखने को मिली है. अब इस तिकड़ी की मस्ती एक बार फिर से लोगों को हंसाने को तैयार है. ऐसी खबर सामने आई है की ‘3 Idiots’ का सीइक्वल जल्दी तैयार होने वाला है, इसका खुलासा कोई और नहीं बल्कि खुद Kareena Kapoor ने बड़े ही शॉकिंग तरीके से किया है.

‘3 Idiots’ के सीक्वल की खबर ने लोगों में एक्साइटमेंट की लहर दौड़ा दी है. Kareena Kapoor ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ‘3 Idiots’ के सीक्वल पर बात करती नजर आ रही हैं. Kareena Kapoor ने साफ-सीधे शब्दों में तो फिल्म का सीक्वल नहीं अनाउंस किया है, लेकिन एक्ट्रेस की बातों से लोगों ने ‘3 Idiots’ के सीक्वल को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए हैं. Read More – नागपुर में पहली बार लगेगा Bowling Camp, राजस्थान रॉयल्स के पूर्व तेज गेंदबाज खिलाड़ियों को सिखाएंगे गुर …

Kareena Kapoor ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह आमिर खान आर माधवन और शर्मन जोशी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की बात कर रही हैं. Kareena Kapoor कहती हैं ‘जब वह छुट्टियां मना रही थीं तब इन तीनों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. जो प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो वायरल हो रहा था, वो उस सीक्रेट से है जो इन तीनों ने हम सब से छुपाकर रखा है. कुछ तो गड़बड़ है… और प्लीज यह मत कहना कि यह शर्मन की किसी फिल्म के प्रमोशन का है.’

Kareena Kapoor वीडियो में कहती हैं कि ‘यह लोग सीक्वेल के बारे में प्लान कर रहे हैं.’ तभी Kareena Kapoor गुस्से में भड़कती हुई कहती हैं, ‘लेकिन सिर्फ यह तीनों, लेकिन उनके ये बिना कैसे हो सकता है…’ फिर Kareena Kapoor कहती हैं ‘उन्हें लगता है बोमन को इस बारे में पता होगा’ और वह वीडियो के बीच ही बोमन ईरानी को फोन मिलाने लगती हैं… और कहती हैं कि ‘आखिर चल क्या रहा है. यह बिल्कुल सीक्वल ही लग रहा है.’ Kareena Kapoor के जैसा ही बोमन ने भी वीडियो शेयर किया है. दोनों के इस वीडियो के आने के बाद अब सोशल मीडिया में यह भी बात होने लगी है की यह दोनो का वीडियो प्लांड है और दोनों ही फैंस में यह व्यूमर बनने का काम कर रहे हैं. Read more – Pradeep Sarkar Passed Away : 68 साल की उम्र में परिणीता के डायरेक्टर का निधन, सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि …

बोमन ईरानी ने भी शेयर किया वीडियो

इसके साथ ही बोमन ईरानी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कह रहे हैं कि- ”तुम लोग वायरस के बिना ‘3 Idiots’ के बारे में सोच भी कैसे सकते हो? ये तो अच्छा है कि Kareena Kapoor ने मुझे फोन करके बता दिया, नहीं तो मुझे तो पता ही नहीं चलता, ये फेयर नहीं है.