हरियाणवी लोक गायिका एवं मशहूर डांसकर सपना चौधरी से जुड़े एक मामले में यूपी की मुरादाबाद स्थित कोर्ट में पुलिस ने जांच रिपोर्ट दाखिल की गई है.
इस पर बहस के लिए 6 सितंबर तय की गई है. 11 जून 2019 को यूपी के मुरादाबाद स्थित रेलवे स्टेडियम में सपना चौधरी का शो था, कार्यक्रम के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई थी. इसकी वजह से पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा था, जिसमें कई लोगों को चोटें आई. इस मामले में शिवसेना नेता रामेश्वर दयाल तुरैहा की और से अश्लील डांस करने का आरोप लगाया गया है.
जानकारी के मुताबिक इस पूरे मामले की सुनवाई एसीजेएम द्वितीय की अदालत में चल रही है. वादी के अधिवक्ता सचिन कश्यप ने मीडिया को बताया कि अदालत ने सिविल लाइंस थाना से आख्या रिपोर्ट मांगी थी, जो बुधवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दी है. अब इस मामले पर 6 सितम्बर को बहस होगी.