लखनऊ. गोरखपुर के BJP सांसद रवि किशन पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक महिला और उसकी बेटी ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. महिला ने कहा कि रवि किशन मेरी बेटी के पिता हैं, जिसे वो अब अपनाने से इंकार कर रहे हैं. मैं कोर्ट भी जाउंगी. वहीं महिला की बेटी ने कहा कि मुझे नहीं पता था रवि किशन मेरे पिता ह़ै, वो मेरे घर आते-जाते थे. उन्हें मैं चाचू बुलाया करती थी. कुछ दिन पहले मेरी मम्मी ने बताया वो मेरे पिता हैं.
लोकसभा चुनाव से पहले भोजपुरी एक्टर और भाजपा सांसद फंसते नजर आ रहे हैं. एक महिला ने दावा किया है कि वह रवि किशन की पत्नी है और दोनों की एक बेटी भी है. महिला का नाम अपर्णा ठाकुर है और वह बीजेपी सांसद से मांग कर रही है कि वह अपनी बेटी को अपना लें. इसके साथ ही उसने योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है. अपर्णा ने सोमवार को लखनऊ में एक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी. जिसमें उसने कहा कि वह रवि किशन की पत्नी है और दोनों ने साल 1996 में मुंबई में शादी की थी, जिसमें दोनों के परिवार और खास दोस्त भी शामिल हुए थे.
इसे भी पढ़ें – स्कूटी से कार टच होने पर भड़की महिला, दी अश्लील गालियां, युवक का पकड़ा कॉलर, देखिए Video
अपर्णा का कहना है कि दोनों की एक बेटी है. वह चाहती है कि रवि किशन उसे सामाजिक रूप से अपनाएं. अगर रवि किशन ऐसा नहीं करते तो महिला ने न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाने की बात कही है. बता दें कि इस कॉन्फ्रेंस में महिला की बेटी भी साथ थी और उसने भी दावा किया है कि रवि उसके पिता हैं और उसे मिलने भी आया करते थे. अपर्णा की बेटी ने कहा कि उसे कभी पिता का प्यार नहीं मिला, रवि किशन उन्हें मिलने घर जाते थे और कुछ समय में वापस चले जाते थे, वह उनके साथ रुकते नहीं थे. उसने कहा, ”उनसे कई बार मेरी बात हुई, लेकिन उन्होंने कभी मेरी मदद नहीं की, पिछली बार मुझे 10 हजार की जरूरत थी, मैंने पैसे मांगे लेकिन उन्होंने मुझे पैसे नहीं दिए.”
उसने बताया कि वह हीरोइन बनना चाहती थी, लेकिन रवि किशन ने उसकी मदद नहीं की. वह लारा दत्ता के साथ एक फिल्म में काम कर चुकी है. अपर्णा ने कहा कि उसकी मुलाकात रवि किशन से साल 1995 में उस वक्त हुई थी जब वह पत्रकारिता की पढ़ाई कर रही थी. एक साल बाद दोनों ने शादी कर ली थी. अपर्णा का कहना है कि रवि किशन अब भी उनके संपर्क में हैं, लेकिन सार्वजनिक तौर पर इस रिश्ते और उनकी बेटी को स्वीकार नहीं करना चाहते.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक