रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद राम विचार नेताम ने प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकाल में 3 वर्ष में हुई 25 हज़ार आदिवासी बच्चों की मौत के मामले पर झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने वाले सरकार के प्रवक्ता, वरिष्ठ मंत्री रविंद्र चौबे और प्रदेश अध्य्क्ष मोहन मरकाम के तुरंत इस्तीफे की मांग की है.

नेताम ने कहा कि जो नेता 25 हज़ार बच्चों की मौत पर झूठ बोले उन्हें राजनीति में नहीं रहना चाहिए. कांग्रेस के दोनों नेताओं ने कांग्रेस के चरित्र को उजागर कर दिया है. नेताम ने कहा कि 25 हज़ार परिवार इस शोक से उबर नहीं पाए हैं. हालात संभालने और आगे बच्चों की जान न जाये इस पर रणनीति बनाने की बजाय सरकार के मंत्री और उन्हीं आदिवासी इलाकों से विधायक चुनकर आये प्रदेश अध्यक्ष का झूठ बोलना शर्मनाक है.

नेताम ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के इन आकड़ों को स्वीकार करने के बाद अब नैतिकता के आधार पर झूठ बोलने वाले कांग्रेस के नेताओं को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए.

नेताम ने कहा कि अगर वो खुद इस्तीफा नही देते तो कांग्रेस पार्टी को उन्हें बाहर करना चाहिए नहीं तो यही समझा जाएगा कि कांग्रेस झूठ बोलने वालों के साथ है. मुख्यमंत्री जी को तुरंत इस विषय में उनकी राय जनता के सामने रखनी चाहिए.

नेताम ने कहा प्रदेश का दुर्भाग्य ही है कि जिन कांग्रेस के नेताओं को जनता ने उनका भला करने चुना वो उनके बच्चों की मौत को पर झूठ बोले ,अब जनता को समझ आ गया है कि कांग्रेस झूठे विज्ञापनो पर चल रही है.

Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally