मनीषा त्रिपाठी, भोपाल: महाभारत धारावाहिक में श्री कृष्ण का रोल निभाने वाले नीतीश भारद्वाज खुद अपनी गृहस्थी की चक्रव्यूह में फंस गए हैं। नीतीश भारद्वाज का कहना है कि IAS पत्नी स्मिता ने बेटियों का अपहरण कर लिया है। एक्टर ने भोपाल पुलिस से बच्चियों से मिलाने की गुहार लगाई है।

नीतीश भारद्वाज ने कहा कि 4 साल से पत्नी बच्चियों के बारे में जानकारी नहीं दे रही है। पत्नी मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है। बच्चियों से झूठ बोला जा रहा है। मेरी पत्नी स्मिता में दुर्योधन सिंड्रोम काबिज हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पत्नी आईएएस लॉबी का दुरुपयोग कर रही है। इस विषय पर मुख्यमंत्री से भी बातचीत हुई है। उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

जुड़वा बच्चियों की कस्टडी को लेकर चल रहा विवाद

नीतीश भारद्वाज ने 2009 में मध्य प्रदेश की आईएएस अधिकारी स्मिता घाटे से दूसरी शादी की थी। लेकिन 2019 में दोनों का विवाद हो गया और शादी के 10 साल बाद दोनों अलग हो गए। इसके बाद से ही 12 साल की जुड़वा बच्चियों की कस्टडी को लेकर पति-पत्नी में विवाद चल रहा है।

IAS पत्नी से प्रताड़ित हुए महाभारत के श्रीकृष्ण, मानसिक प्रताड़ना का लगाया आरोप

समय-समय पर पिता से मुलाकात के दिए थे निर्देश

इस मामले में मुंबई फैमिली कोर्ट ने स्मिता घाटे को बच्चियों की कस्टडी देते हुए समय-समय पर नितीश भारद्वाज से मुलाकात करने और बच्चियों का भविष्य का फैसला मिलजुल कर लेने के निर्देश दिए थे। लेकिन नितीश भारद्वाज का आरोप है कि स्मिता ने दोनों बच्चों का अपहरण कर लिया है। इस मामले में उन्होंने भोपाल पुलिस कमिश्नर और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर न्याय दिलाने की मांग भी की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H